ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशासन-प्रशासन
पंचायत चुनावः आपत्तियों का निस्तारण पूरा, आरक्षण यथावत

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आरक्षण को लेकर मिली आपत्तियों का निस्तारण का काम पूरा कर अंतिम सूची भी जारी कर दी गई है। उसके मुताबिक आरक्षण में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। डीपीआरओ रमेश उपाध्याय ने बुधवार को यह जानकारी दी है।
डीपीआरओ के मुताबिक बीते 17 मार्च को आरक्षण की जारी अनंतिम सूची पर मंगलवार तक आपत्तियां प्राप्त की गईं। ब्लाक प्रमुख पद के लिए तीन, जिला पंचायत सदस्य पद पर 46, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 50 एवं प्रधान पद के लिए कुल 1133 आपत्तियां प्राप्त हुईं। उन आपत्तियों का निस्तारण बुधवार को डीएम एमपी सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुआ। किसी भी पद के लिए ऐसी कोई आपत्ति नहीं मिली, जिससे आरक्षण में किसी प्रकार का परिर्वतन किया जाए।