अपराधब्रेकिंग न्यूज

रेलवे ट्रैक पर मिला शौच को निकले अधेड़ का शव

गाजीपुर। घर से शौच के लिए निकले अधेड़ का  शव रेलवे ट्रैक के पास मिला। वाकया बुधवार को तड़के दिलदारनगर रेलवे स्टेशन की पश्चिमी पुराने केबिन के पास का है। मृत अधेड़ की पहचान दिलदारनगर थाना क्षेत्र के निरहु का पुरा निवासी पतिराम यादव (45) के रूप में हुई।

मौके पर पहुंचे पतिराम के बेटे राकेश यादव ने बताया कि उसके पिता भोर में शौच के लिए घर से निकले थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि रेल पटरी के बगल से गुजरते समय किसी ट्रेन के धक्के से पतिराम की यह गति हुई।

यह भी पढ़ें–नाजायज संबंधों में कत्ल !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button