अपराधब्रेकिंग न्यूज

विवाहित महिला से नाजायज संबंध को लेकर बीयर शॉप के सेल्समैन को मारे गोली, साथी की मौत

गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र स्थित हरतरा गांव के पास त्रिमुहानी पर पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की रात करीब सवा दस बजे दो युवकों को गोली मार दी। उसमें शैलेश यादव (26) की मौत हो गई जबकि दूसरा दीपक यादव (27) घायल हो गया। सुबह पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर जायजा लिए और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। घटना नाजायज संबंधों का नतीजा बताई जा रही है। मृत शैलेश यादव की मां होशीला देवी की तहरीर पर एक नामजद सहित दो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। नामजद मनोहर यादव भुड़कुड़ा थाने के मोलनपुर गांव का बताया गया है।

हरतरा गांव का दीपक यादव सादात बाजार स्थित बीयर शॉप का सेल्समैन है। वह झंगिया गांव के रहने वाले अपने साथी सर्वेश यादव को हेल्पर के रूप में बीयर शॉप पर रखा था। दोनों रोज की तरह रात दस बजे बंद बीयर शॉप बंद कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तब दीपक बाइक चला रहा था। वह हरतरा से झंगिया के लिए मुड़े ही थे कि पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां दाग दी। एक गोली दीपक के दाएं बांह में लगी जबकि दूसरी गोली बाइक के पीछे बैठे सर्वेश यादव के पेट में जा घुसी। वह दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। उसके बाद हमलावर अपनी बाइक से फरार हो गए। घायल दीपक की चीख पुकार पर पास स्थित शैलेश इंटर कालेज हरतरा के प्रबंधक शैलेश यादव व प्रधानाचार्य राजू यादव मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर एसओ बहरियाबाद संजय कुमार मिश्र व दीपक तथा सर्वेश के परिवारीजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों को सीएचसी मिर्जापुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां सर्वेश को मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई थी।

घटना के पीछे बताया जा रहा है कि घायल युवक दीपक का बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ही एक गांव की दो बच्चों की महिला से नाजायज संबंध था। उसको लेकर महिला के ससुराली तथा मायके वाले बराबर विरोध करते थे और कई बार दीपक को चेताए भी थे मगर उसके रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। हालांकि दीपक अविवाहित है।

तब यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि अपने दोस्त के नाजायज संबंधों में सर्वेश की नाहक जान चली गई। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार का इकलौता कमासुत था। छोटी तीन बहनों में दो अंजू व बेबी की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी बहन कविता अभी पढ़ रही है। पिता राजेंद्र यादव की लगभग 18 वर्ष पूर्व निधन हो गया था जबकि घायल दीपक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर है। पिता पप्पू यादव ऑटो रिक्शा चलाते हैं।

उधर बीयर शॉप के मालिक ने बताया कि दीपक यादव ही उनकी शॉप का सेल्समैन था। दिन भर की बिक्री के रुपये भी शॉप में ही रखे मिले हैं। शॉप मालिक के इस कथन से भी यह साफ हो है कि इस घटना के पीछे लूटपाट नहीं बल्कि कुछ और है।

यह भी पढ़ें–यह जुर्रत! पुलिस सब इंस्पेक्टर पर हमला

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker