पंचायत चुनाव: नामांकन पत्र को लेकर फ़र्जरी, प्रशासन का क्विक एक्शन

गाजीपुर। जखनियां ब्लॉक मुख्यालय पर ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्रों की अधिक कीमत वसूले जाने की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया और संबंधित कलर्क रेड हैंडेड धर दबोचा गया।
डीएम एमपी सिंह को ऐसी शिकायत मिली थी। उन्होंने इस शिकायत की क्रॉस चेकिंग के लिए एसडीएम जखनियां सूरज यादव को आदेशित किया। जखनियां एसडीएम ने नायब तहसीलदार जयप्रकाश को सामान्य खरीदार बना कर ब्लॉक मुख्यालय भेजा। नायब तहसीलदार ने क्षेत्र पंचायत की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट का नामांकन पत्र खरीदा। उनसे भी संबंधित कलर्क सतीश कुमार 200 रुपये वसूल लिया जबकि उसकी निर्धारित कीमत 150 रुपये थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद फौरन एक्शन लेते हुए आरोपित कलर्क को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इस सिलसिले में एसडीएम जखनियां ने ‘आजकल समाचार’ को बताया कि सस्पेंड कलर्क के विरुद्ध विभागीय जांच करा कर आगे की कार्रवाई होगी।