[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

चित्रकलाः वैष्णवी, राफेया, अंशिका और आदित्य अव्वल

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज की विगत दिनों हुई चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित हो गया है। संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने यह जानकारी रविवार को दी। बताए कि सफल प्रतियोगियों को अप्रैल में प्रस्तावित संस्था के 37 वें वार्षिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

चित्रकला के घोषित परिणाम के मुताबिक कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह) में अग्रसेन पब्लिक स्कूल अन्धऊ की कुमारी वैष्णवी राय प्रथम व कुमारी समीक्षा गुप्ता द्वितीय और शाह फैज स्कूल के आदित्य सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि चंद्रावली शिक्षा निकेतन की कुमारी पूनम गुप्ता व कुमारी हाना रहमान, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की कुमारी अंशिका मिश्रा, शाह फैज की कुमारी अदिति कटियार, बैजनाथ इंटर कॉलेज रौजा के पीयूष राजभर एवं प्रीसिडियम इंटरनेशनल स्कूल की कुमारी श्रेया पांडेय प्रशंसित स्थान पर रही।            मध्यम वर्ग (कक्षा सात से नौ) में सेंट जॉंस स्कूल की कुमारी राफेया जमा व शौर्य केशरी क्रमशः प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किए जबकि रामप्रसाद कुशवाहा इंटर कॉलेज छावनी लाइन के आकाश कुशवाहा द्वितीय स्थान पर रहे। उनके अलावा सेंट जॉंस स्कूल की कुमारी एंजल राव, प्रीसिडियम इंटरनेशनल स्कूल के पार्थ सारथी, श्रीकृष्ण हाईस्कूल जंगीपुर की कुमारी मधु प्रजापति, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की कुमारी हबीबा यासमीन प्रशंसित स्थान पर रहीं।

इसी तरह  ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा दस से बारह) में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल की कुमारी अंशिका सिंह व कुमारी आदित्या भारद्वाज क्रमशः प्रथम व द्वितीय और सेंट्रल स्कूल के अभ्युदय वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माउंट लिट्रा जी स्कूल के समीर हुसैन, जीजीआईसी की कुमारी इल्मा आफरीन, एमजेआरपी स्कूल की कुमारी नेहा, जानकी इंटर कॉलेज रूहीपुर चौकिया की कुमारी शीतल वर्मा एवं माधव सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल की कुमारी अंजलि गुप्ता को प्रशंसित स्थान प्राप्त हुआ।        वरिष्ठ वर्ग (स्नातक व ऊपर) में बीएचयू के आदित्य कुमार प्रथम, राजकीय महिला कॉलेज की कुमारी जेबा जहीन ऐनम द्वितीय एवं पीजी कॉलेज की कुमारी साक्षी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय महिला कॉलेज की कुमारी नूर सबा, गुड़िया गुप्ता एवं कुमारी सपना सिंह प्रशंसित स्थान पर रहीं। मूल्यांकन राजीव गुप्त ने किया।

यह भी पढ़ें–करमपुर स्टेडियम के पहलवान अब…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button