मृत कोरोना पीड़ित की अंत्येष्टि के साथ ही शव वाहन भी उपलब्ध कराएगा प्रशासन

गाजीपुर। गरीब परिवार से जुड़े मृत कोरोना पीड़ित की अंत्येष्टि के लिए सरकारी खर्च के साथ ही शव वाहन की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
मंगलवार को खुद से मिलने पहुंची जमानियां विधायक सुनीता सिंह को डीएम एमपी सिंह ने यह जानकारी दी। बताया कि इस सब का खर्च शासन वहन करेगा। डीएम ने विधायक को आस्वस्त किया कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट जल्द शुरू हो जाएगा। साथ ही सीएचसी भदौरा में भी ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। बातचीत में डीएम ने विधायक को यह भी भरोसा दिया कि कोरोना पीड़ितों के इलाज में कहीं से कोई समस्या नहीं आएगी।
उसके पूर्व विधायक सीएमओ के दफ्तर में भी पहुंची थीं। उन्होने सीएचसी बरूईन में कोविड जांच तथा वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
मालूम हो कि भाजपा की तीन विधायकों में अकेले सुनीता सिंह ही इस संकट काल में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की कुशल क्षेम लेने के लिए दौरे करते दिख जा रही हैं। अन्य दो विधायक कहां हैं। यह तो वही बता सकती हैं। अलबत्ता उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें जरूर ढूंढ रहे हैं।