गबन में निवर्तमान प्रधान गईं जेल, मामला बिरनो के सरदरपुर का

गाजीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के सरदरपुर गांव की निवर्तमान ग्राम प्रधान उर्मिला देवी को गबन के आरोप में पुलिस बुधवार को गिरफ्तार कर ली। बाद में कोर्ट उन्हें जेल भेज दी।
सरदरपुर के सुरेंद्र चौहान ने उर्मिला देवी और उनके ससुर ससुर पूर्व प्रधान उजागिर राजभर के खिलाफ कोर्ट में 156 (3) के तहत वाद दाखिल किया था। कोर्ट के आदेश पर छह सितंबर 2019 को बिरनो पुलिस केस दर्ज की थी। उसके बाद विवेचना में आरोप की पुष्टि हुई और अब उर्मिला देवी को जेल जाना पड़ा है।
आरोप के मुताबिक मत्स्य पालन के लिए ग्राम पंचायत के पोखरे का दस साल के लिए आवंटन किया गया था। इसमें कुल 68 हजार रुपये तहसील में पट्टे की रकम जमा करनी थी। पट्टा धारक राजेंद्र धीमर ने 17 हजार रुपये की राशि जमा कर दी लेकिन शेष 51 हजार रुपये की राशि पांच किश्तों में निवर्तमान प्रधान और उनके ससुर को दी। उन लोगों ने राजेंद्र धीमर को उसकी पावती रसीद भी दी लेकिन वह राशि सरकारी खजाने में जमा नहीं की। उसी बीच उर्मिला के ससुर का निधन भी हो गया।
अब जबकि पंचायत चुनाव सन्निकट है। पंचायत की राजनीति सरगर्म है। उसमें निवर्तमान प्रधान की गिरफ्तारी मुद्दा बन गया है।