बालिका संग एक दुष्कर्म किया और दूसरा उसकी बनाया वीडियो, अब दोनों सलाखों के पीछे

गाजीपुर। बालिका संग दुष्कर्म और उसका वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला बहरियाबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस इसमें संलिप्त रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर ली है।
घटना बीते 26 सितंबर की है। 12 साल की बालिका गांव की ही युवक मोनू चौरसिया की दुकान पर प्रायः घर के सामान की खऱीददारी के लिए आती थी। उउको लेकर मोनू की नीयत बिगड़ गई। एक दिन वह योजना बनाकर बालिका को बहलाया-फुसलाया और दुकान से सटे अपने घर की कोठरी में ले गया। उस दौरान उसने अपने दोस्त को भी बुला लिया था। कोठरी में बालिका संग जोर-जबरदस्ती करने लगा जबकि उसका दोस्त उन दोनों का वीडियो बनाने में जुट गया। अपनी वाली करने के बाद मोनू बालिका को दुकान से बिस्कुट वगैरह देकर यह कहते हुए घर भेज दिया कि यह बात किसी को नहीं बताएगी और वह रोज इसी तरह बिस्कुट, चाकलेट देता रहेगा।
बावजूद बालिका घर लौटकर अपनी पूरी बात बताई। मां बेटी संग हुई हरकत सुन सन्न रह गई। वह तमतमाए मोनू की दुकान पर पहुंच गई। तब मोनू ने वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि अगर बात बाहर निकली तो उसकी बेटी की आगे चलकर शादी भी मुश्किल हो जाएगी। फिर मोनू की ओर से गांव के और लोग भी पीड़िता की मां को ऊंच-नीच समझाते रहे लेकिन इसी बीच मोनू के दोस्त ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह जानने के बाद पीड़िता की मां गुरुवार को थाने पहुंची और पूरा किस्सा बताई। मोनू चौरसिया तथा उसके दोस्त को पुलिस गिरफ्तार कर ली। उनके कब्जे से वह एंड्रॉयड फोन भी बरामद हो गया है। घटना में शामिल मोनू का दोस्त किशोरवय का है। दोनों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई।