[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

विश्वविद्यालय की मांग को ट्विटर पर ट्रेंड कराएंगे छात्र

गाजीपुर। पीजी कॉलेज के छात्र सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को विश्वविद्यालय स्थापना की अपनी मांग ट्विटर पर ट्रेंड कराएंगे।

कॉलेज के छात्र संघ भवन में शुक्रवार को हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। तय हुआ कि ट्विटर पर हैज़ टैग (#GZP needs university) लगा कर ट्रेंड कराने काम सुबह दस बजे शुरू होगा। यह ट्विट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तथा केशव प्रसाद मौर्य को टैग किया जाएगा। बैठक में छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अनिवार्य शर्तों को गाजीपुर पूरा कर रहा है। बावजूद मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के अभाव में सरकार इस मामले में गाजीपुर की अनदेखी कर रही है। यह गाजीपुर के छात्रों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने कहा कि अपनी मांग की ओर सरकार का ध्यान खींचने के लिए ही छात्रों ने सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करने का निर्णय किया है।

बैठक में पूर्व छात्र नेता पंकज उपाध्याय, डॉ. समीर सिंह, पप्पू प्रजापति, राकेश यादव, सत्यपाल यादव, आशुतोष मिश्र, अमरजीत यादव, उजाला जायसवाल, सुधांशु तिवारी, बृजेश सिंह, सुरेश मौर्य, प्रशांत यादव, रोहित खरवार, राहुल जरगो, राजन यादव, प्रवीण पांडेय, आनंद यादव, दीपक कुमार, अभिलाष यादव, विवेक आर्य, राहुल ठाकुर, रविकांत यादव, अजय यादव, कमलेश यादव, शैलेश यादव, निखिल भारती, सौरव यादव, राजदीप रावत, किशन यादव, जितेंद्र राय, आशुतोष नवल, अभिमन्यु कुमार, राहुल गुप्त, सुमित शर्मा, अभय विश्वकर्मा, शिवम सिंह, सोनू कुमार, शिवम पाल, रघुराज प्रताप सिहं, अभिषेक पांडेय, अंकित यादव, सुशील गहलोत, सुजीत कुमार, अभिषेक द्विवेदी, विशाल सिंह, रोहित सिंह, पीयूष बिंद, अरुण कुमार, रुद्रमणि त्रिपाठी, अनुराग सिंह, शिवम उपाध्याय आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता अनुज कुमार भारती तथा संचालन प्रवीण विश्वकर्मा ने किया।

यह भी पढ़ें—उफ्फ ! दुराचारी बनाए मासूम का डर्टी वीडियो

 आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button