कुख्यात चेन स्नेचर राज यादव का इनामी साथी भी पहुंचा सलाखों के पीछे

गाजीपुर। शहर कोतवाली पुलिस को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली। कुख्यात चेन स्नेचर राज यादव का इनामी साथी ओमप्रकाश उर्फ बक्शी भी हाथ लग गया। यह कामयाबी चौकिया मोड़ के पास हाइवे पर मिली। वह भी गोंड़ा देहाती का रहने वाला है। उसके सिर पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
बीते 30 अक्टूबर को रौजा ओवर ब्रिज के पास पुलिस से उसका सामना हुआ था लेकिन वह मौका पाकर भाग गया था जबकि उसका साथी राज यादव पकड़ा गया था। राज यादव पर भी 25 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ में ओमप्रकाश ने राज यादव संग शहर में चेन स्नेचिंग और अन्य जगह हुई लूट में अपनी संलिप्तता कबूली। तलाशी में उसके पास से मय कारतूस तमंचा तथा 240 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश साल 2015 से सक्रिय था। उसके विरुद्ध हत्या, लूट सहित कुल 24 संगीन मामले दर्ज हैं। इनमें अकेले 22 शहर कोतवाली के ही हैं। ओमप्रकाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह तथा चौकी प्रभारी लोटन इमली अभिषेक सिंह शामिल थे।