ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

अधिसूचना जारी, यूपी टीईटी परीक्षा 25 जुलाई को

गाजीपुर। प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2020 के लिए सोमवार को  अधिसूचना जारी कर दी। उसके मुताबिक  परीक्षा 25 जुलाई  को होगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 मई से शुरू होगा। इसकी अंतिम तिथि पहली जून निश्चित हुई है जबकि आवेदन शुल्क जमा करने का अंतिम तिथि दो जून होगी। परीक्षा परिणाम 20 अगस्त को घोषित होगा।

परीक्षा का प्रवेश पत्र अभ्यर्थी 14 जुलाई को डाउनलोड कर सकेंगे। जिला स्तरीय समिति 15 जून तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर देगी। उसके बाद जिला स्तरीय समिति परीक्षार्थी आवंटन सहित निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज को 17 जून को उपलब्ध कराएगी। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली सुबह दस से साढ़े 12 बजे तक प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा शाम ढाई से पांच बजे तक। आंसर शीट 29 जुलाई को जारी होगी।

यह भी पढ़ें–पंचायत चुनावः अब फिर से आरक्षण

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button