मुख्तार की पत्नी आफशा अंसारी को नोटिस जारी

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशा अंसारी को 20 नवंबर तक नंदगंज थाने में हाजिर होना पड़ेगा। इस आशय की नोटिस बुधवार को आफशा के मरहूम पिता जमशेद रजा के शहर स्थित सैय्यदबाड़ा आवास पर चस्पा की गई।
एसओ नंदगंज महेंद्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 91 तथा 41ए के तहत की गई है। आफशा के मुहम्मदाबाद आवास पर भी बजरिये डाक नोटिस भेजी गई है। आफशा अंसारी पर पिछले साल नंदगंज थाने में आईपीसी की धारा 419. 420 वगैरह में एक मामला दर्ज हुआ था मगर आफशा गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से उस कार्रवाई पर स्थगनादेश हासिल कर लीं। स्थगनादेश में हाईकोर्ट ने साफ कहा कि मामले की विवेचना में आफशा पुलिस को पूरा सहयोग करेंगी। बावजूद बार-बार नोटिस के बाद भी आफशा अपना बयान दर्ज कराने के लिए नंदगंज थाने पर उपलब्ध नहीं हुईं।
एसओ नंदगंज ने कहा कि आफशा अंसारी इस मामले में हाईकोर्ट भी सरासर अवहेलना कर रही हैं। इस मामले में कोर्ट को अवगत कराते हुए उनके विरुद्ध हर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।