ब्रेकिंग न्यूजराजपाट
जखनियां अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

गाजीपुर। जखनियां तहसील अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को नायब तहसीलदार विनोद कुमार भारतीय ने शुक्रवार को शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि वह बार-बेंच में समन्वय बनाए रखेंगे और अधिवक्ता साथियों के हितों को पूरा संरक्षण देंगे।
समारोह में शपथ लेने वाले नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में रामदुलार राम अध्यक्ष, सूर्य नारायण मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री जय प्रकाश यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, संयुक्त मंत्री विनोद सिंह, मदन सिंह, कृपा शंकर राम तथा चंदन कुमार भारती थे।
समारोह का संचालन विजय प्रकाश चौबे ने किया। इस मौके पर संरक्षक सिवभूवन पाठक सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।