अरुण सिंह का नैनी जेल में नवरात्र अनुष्ठान

गाजीपुर। वरिष्ठ नेता एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह का मानना है कि लखीमपुर कांड के पीछे योगी सरकार को बदनाम करने की गहरी साजिश है और यह साजिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों की बौखलाहट का नतीजा है।
अरुण सिंह इन दिनों एक हत्या के मामले में नैनी सेंट्रल जेल में निरुद्ध हैं। जेल में उनसे मिल कर लौटे उनके पुत्र राज ठाकुर ने बताया कि अरुण सिंह ने मुलाकात में अपने समर्थकों तक संदेश पहुंचाने को कहा कि वह विरोधियों के झांसे में न आएं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनवाने में जुट जाएं।
राज ठाकुर ने बताया कि अरुण सिंह पूरे शारदीय नवरात्र में व्रत हैं और उनका अनुष्ठान चल रहा है। नियमित रूप से उनकी अगुवाई में पूजन-आरती का कार्यक्रम नैनी जेल में चल रहा है।
डिजिटल मीडिया पर चल रही वीडियो में जेल में सजे मां दुर्गा के पंडाल में अरुण सिंह विधिवत आरती करते दिख रहे हैं। उस वीडियो में नैनी सेंट्रल जेल के जेल अधीक्षक पीएन पांडेय बता रहे हैं कि उनकी जेल में करीब 700 बंदी पूरे नौ दिन का नवरात्र व्रत हैं। जेल नियमावली के तहत उन्हें फलाहार सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।