[the_ad_group id="229"]
धरम-करमब्रेकिंग न्यूज

हथियाराम मठ में 15 को आएंगे उप मुख्यमंत्री

गाजीपुर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 15 अक्टूबर को हथियाराम मठ में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मठ प्रबंधन के साथ ही प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू हो गई है।

उप मुख्यमंत्री सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज के संरक्षकत्व में नवरात्र भर चले धार्मिक अनुष्ठान के समापन पर पूजन, विद्वतसभा में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर दोपहर करीब दो बजे मठ परिसर में लैंड करेगा।

प्रशासन की ओर से हैलीपैड का निर्माण शुरू हो गया है। सुऱक्षा के भी व्यापक इंतजाम रहेंगे। एन विजयादशमी पर्व पर पीठाधीश्वर भवानीनंदन यतिजी महाराज परंपरा के तहत ध्वज पूजा, शक्ति पूजा, शिव पूजा, शमी पूजा और समाधि पूजन करेंगे। विद्वत सभा के बाद बुढ़िया मां को हलवा-पूड़ी का भोग लगा कर प्रसाद वितरण होगा। मठ प्रबंधन ने मठ के शिष्यों, श्रद्धालुजनों से कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें–अपने जांबाज को ऐसे दी अंतिम विदाई

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button