अपराधब्रेकिंग न्यूज

वहशी युवक ने ममेरे भाई की कर दी हत्या

गाजीपुर। वहशी युवक अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर फरार हो गया। घटना करंडा थाने के पहाड़पुर कलॉ गांव की है।

युवक सुदीप यादव गुरुवार की शाम करीब दो बजे गांव की ही अनुसूचित बस्ती के एक परिवार से रास्ते में बकरी बांधने के सवाल पर उलझ गया। परिवार के मुखिया को मारने के लिए तमंचा लेकर घर से जाने लगा। उसके तेवर देख मां इंद्रकला  देवी उसे रोकी-टोकी। तब वह उनसे उलझ गया और तमंचा लेकर उन्हें दौड़ाया। मां किसी तरह उसकी पकड़ से बचने के लिए घर के कमरे में आ गईं और अंदर से दरवाजा बंद कर लीं। बावजूद दरवाजा पीट-पीट कर उऩपर बाहर आने का दबाव बनाने लगा। तब डर कर इंद्रकला देवी अपने मायके धनईपुर भाई बबलू यादव को फोन कर पूरा वृतांत बताईं। बहन की गुहार पर बबलू अपने चचेरे भतीजे विवेक यादव (22) तथा एक अन्य को सुदीप की करतूत बताते हुए पहाड़पुर कलॉ चलने को कहे। बाइक से सबसे पहले आए विवेक को देखकर सुदीप एकदम से भड़क गया और तमंचे से उस पर फायर कर भाग गया। गोली विवेक के बाएं जंघे में लगी। परिवार में अफरा-तफरी मच गई। विवेक को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया। जहां उसका दम टूट गया। तब शाम करीब साढ़े छह बजे ग्राम प्रधान के जरिये पुलिस को इसकी सूचना मिली। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी कुछ देर में मौके पर पहुंच गए और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद अभियुक्त सुदीप की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए लेकिन शुक्रवार की दोपहर 12 बजे समाचार लिखे जाने तक विवेक गिरफ्त में नहीं आया था।

ग्रामीणों के अनुसार सुदीप और विवेक हमउम्र थे और दोनों में गहरी छनती थी। बल्कि दोनों हर रोज मिलते थे और हंसी ठिठोली के साथ ही आए दिन किसी गैर से मारपीट भी कर लेते थे। सुदीप बचपन से ही चिड़चिड़ा स्वभाव का है। यहां तक कि बाल बच्चेदार होने के बाद भी उसका वह स्वभाव नहीं बदला।

यह भी पढें–योगी के लिए क्या बोले अरुण सिंह

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker