छात्रा की हत्या में कोई और नहीँ: पुलिस कप्तान

गाजीपुर। नोनहरा थाने के शक्करपुर गांव की छात्रा अन्नू यादव की हत्या में किसी दूसरे के शामिल रहने की बात को पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने सिरे से खारिज किया है। उनका साफ कहना है कि यह हत्या सिर्फ और सिर्फ छात्रा के कथित प्रेमी अभिषेक यादव ने ही की थी।
छात्रा के पिता गुरुवार को पुलिस कप्तान के दफ्तर में पहुंच कर लिखित बताया था कि उसकी बेटी की हत्या में अभिषेक यादव के अलावा उसके दो साथी नोनहरा थाने के ही नगवा उर्फ नवापुरा गांव का अश्वनी पुत्र रामलाल जल्लापुर गांव का कुलदीप यादव पुत्र तुफानी यादव भी सीधे तौर पर शामिल रहा है लेकिन मुकामी पुलिस उन दोनों को बचा रही है। इसके लिए थाना प्रभारी ने उन पर बेजा दबाव बनाकर अकेले अभिषेक यादव को ही एफआईआर में नामजद कराई। पुलिस कप्तान दफ्तर पहुंचे छात्रा के पिता संग काफी संख्या में उनके गांव शक्करपुर के लोग भी थे। उनमें महिलाएं भी शामिली थीं।
मालूम हो कि शक्करपुर ग्राम पंचायत के पक्का इनार का रहने वाला अभिषेक यादव बीते 11 अक्टूबर की शाम छात्रा अन्नू यादव को फोन कर उसके घर के बगल में ईंट भट्ठे के पास बुलाया था और चाकू का ताबड़तोड़ प्रहार कर उसकी हत्या कर खुद ही नोनहरा थाने की अटवा मोड़ पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया था। उसने बताया था कि अन्नू यादव से उसका विगत चार सालों से प्रेम संबंध था लेकिन वह उससे शादी को राजी नहीं हुई लिहाजा उसने उसकी हत्या कर दी। बाद में पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने अभिषेक यादव से पूछताछ की थी। उनके सामने भी अभिषेक यादव अपना जुर्म कबूला था। बाद में उसे जेल भेज दिया गया था। अभिषेक यादव तथा अन्नू यादव सत्यदेव कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र थे।