मुख्तार अंसारी की पत्नी का निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जब्त

गाजीपुर। मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के विरुद्ध प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा एक्शन लिया है। गाजीपुर शहर के मध्य लालदरवाजा स्थित उनकी पत्नी आफसा अंसारी का निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार की दोपहर हुई।
गैंगस्टर एक्ट के तहत डीएम एमपी सिंह ने सोमवार को इस आशय का आदेश दिया था। एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सीओ सिटी ओजस्वी चावला सदलबल मौके पर पहुंचे और बकायदा मुनादी करवा कर निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को कुर्क करने की कार्रवाई पूरी की। उस दौरान मौके पर काफी संख्या में तमाशबीन भी जुट गए थे। इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की कीमत करीब 2.84 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मालूम हो कि इस निर्माणाधीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर पिछले साल सितंबर में प्रशासन की तल्ख नजर लगी थी। तब स्वीकृत नक्शे से इतर निर्माण को ढाहने की नोटिस दी गई थी। नोटिस मिलने के बाद अंसारी परिवार ने खुद ही उस निर्माण को ढाहा दिया था।