[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

दवा व्यवसायी के भाई को लगी गोली

गाजीपुर। असलहा दिखाने-देखने में गोली चल गई। यह घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली के रघुवरगंज चट्टी पर मंगलवार की शाम करीब ढाई बजे हुई। गोली से युवक सुनील राय बिट्टू (24) घायल हो गया। गोली उसके पेट में लगी। उसके स्वजन उसे लेकर सीएचसी मुहम्मदाबाद गए। जहां नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन उसको सीधे वाराणसी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।

बिट्टू उसी क्षेत्र के नसरतपुर गांव का रहने वाला है। रघुवरगंज चट्टी पर उसके बड़े भाई की दवा की दुकान है। बड़े भाई की नामौजूदगी में बिट्टू दुकान पर था। उसी बीच उसका चचेरा भाई अमित तथा मकान मालिक का बेटा गोलू दुकान पर पहुंचे। फिर तीनों की अड़ी जम गई और असलहा देखने-दिखाने लगे। उसी दौरान गोली चल गई।

एसएचओ मुहम्मदाबाद अशोक मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें अपने स्रोतों से मिली। वह मौके पर पहुंचे लेकिन वहां ऐसा कोई नहीं मिला जिससे घटना की विस्तृत जानकारी मिले। घायल युवक की दवा की दुकान बंद थी। घटना के वक्त मौके पर रहे अन्य दोनों युवकों का भी फिलहाल पता नहीं है और न कोई तहरीर ही मिली है। अलबत्ता, यह जरूर पता चला कि वाराणसी के निजी अस्पताल में घायल युवक के ऑपरेशन की तैयारी हो रही थी। मौके पर सीओ मुहम्मदाबाद रविंद्र वर्मा भी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें—मेडिकल कॉलेज: नए सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button