ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

जिला पंचायत में 40 करोड़ की कार्ययोजना स्वीकृत

गाजीपुर। गठन के बाद पहली बार जिला पंचायत की बुधवार को हुई बैठक में कुल करीब 40 करोड़ की कार्ययोजना को मंजूरी दी गई। 15वें वित्त आयोग तथा पंचम राज्य वित्त आयोग के मद से यह कार्ययोजनाएं प्रस्तावित हैं।

बैठक में सदस्यों ने अपने क्षेत्र की जनसमस्याओं को प्रस्तुत किया। चेयरमैन सपना सिंह ने आश्वस्त किया कि उन समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण होगा। बैठक में चेयरमैन का विशिष्ट अंदाज दिखा। जहां उन्होंने बिना भेदभाव सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने की बात कही वहीं खुद को मिलने वाले हर माह 14 हजार बतौर मानदेय में मात्र एक रुपया लेने और शेष राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की।

बैठक में एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी मौजूद थे। उन्होंने सदस्यों को पहली बैठक की बधाई दी और अधिकारियों से आग्रह किया कि सम्मानित सदस्यों की शिकायतों के त्वरित निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें। गांवों के विकास कार्यों में आने वाली समाधान भी एक सप्ताह के अंदर कर संबंधित सदस्य को अवगत कराएं। उन्होंने जिला पंचायत की हर दो माह पर बैठक आहूत करने की भी अपेक्षा की।

बैठक में सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, पीडी डीआरडीए बालगोविंद, सीएमओ हरगोविंद सिंह सहित लगभग सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। संचालन जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें—ऐसा! डीएम हुजूर इतना गरम कि…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker