[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

ग्राम पंचायत असावर: घोटाला प्रकरण में कार्रवाई शुरू

गाजीपुर। बाराचवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत असावर में हुए लाखों के घोटाले के मामले में डीएम एमपी सिंह किसी को बख्शने के मूड में नहीं हैं।

इस मामले में ब्लॉक मुख्यालय के शिकायत-सूचना पटल के तत्कालीन लिपिक कृष्णानंद पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं प्रभारी एडीओ पंचायत अनिल यादव पर भी कार्रवाई की कागजी प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभागीय सूत्रों की मानी जाए तो अनिल यादव का तबादला सीधे जिले के दूसरे छोर सादात ब्लॉक के लिए किया जा रहा है। जहां उन्हें उनके मूल पद ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में सबसे कम आबादी वाली ग्राम पंचायत में तैनाती दी जाएगी। साथ ही बाराचवर ब्लॉक में उनसे जुड़ी रही सभी ग्राम पंचायतों में उनके कार्यकाल के विकास कार्यों की जांच भी कराई जाएगी।

डीएम एमपी सिंह की इस सख्ती की वजह यही बताई जा रही है कि असावर ग्राम पंचायत के घोटाला प्रकरण में नीचे के उन अधिकारियों ने उन्हें बिल्कुल अंधेरे में रखा। नतीजा डीएम को इस मामले पक्षकार मान कर हाईकोर्ट ने व्यक्तिगत रूप से तलब किया। बल्कि यह पूरा प्रकरण डीएम के संज्ञान में तभी आया जब उन्हें हाईकोर्ट में पेश होने की नोटिस मिली।

…और यह है पूरा मामला

असावर ग्राम पंचायत के दीपक कुमार राय, रमाकांत चौहान, विनोद राय आदि ने बकायदा सपत पत्र के साथ विकास कार्यों में घोटाले की शिकायत की थी। डीपीआरओ ने उसकी जांच कराई। जांच में शिकायत की पुष्टि के बाद ग्राम पंचायत अधिकरी शिशिर कुमार सिंह तथा तत्कालीन ग्राम प्रधान के विरुद्ध एफआईआर के लिए प्रभारी एडीओ पंचायत अनिल यादव को आदेशित किया लेकिन आरोपितों से साठगांठ कर उन्होंने कुछ नहीं किया। तब शिकायतकर्ता सीधे हाईकोर्ट पहुंच गए और डीएम को भी पक्षकार बनाकर आवश्यक कार्रवाई के लिए आग्रह किए। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए डीएम को तलब किया। यह मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने पूरे प्रकरण की पड़ताल कराई उसी क्रम में ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की भी जांच हुई। जांच में पूरे 53 लाख 99 हजार 195 रुपये के घोटाले की पुष्टि हुई। उसके बाद बीते सोमवार की रात ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर कुमार सिंह के विरुद्ध करीमुद्दीनपुर थाने में प्रभारी एडीओ पंचायत अनिल यादव से एफआईआर दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें—चेयरमैन का अंदाज-ए-बयां

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button