धरम-करमब्रेकिंग न्यूजराजनीति

हथियाराम मठ में आएंगे मोहन भागवत

गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत 23 मार्च को सिद्धपीठ हथियाराम मठ में पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर मठ प्रबंधन सहित प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली है।

मठ प्रबंधन को मोहन भागवत के मिले मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक वह सड़क मार्ग से वाराणसी से सुबह सवा 11 बजे हथियाराम मठ पहुंचेंगे और सिद्धदात्री बुढि़या माई का दर्शन व अनुष्ठान करेंगे। फिर वह मठ के महंत महामंडलेश्वर भवानीनंदन यतिजी महाराज से भेंट करेंगे। उसके बाद सर संघचालक मठ के प्रबंधन वाले कन्या पीजी कालेज की छात्राओं से संवाद करेंगे और शाम चार बजे वह वाराणसी वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे।

संघ प्रमुख के इस कार्यक्रम को लेकर मठ में बुढ़िया माई मंदिर तथा मुख्य भवन को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। साथ ही मंगलवार को जखनियां सहित आसपास के ब्लॉकों से सैकड़ों सफाई कर्मचारियों को बुलाकर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम जखनियां वीर बहादुर यादव तथा सीओ भुड़कुड़ा गौरव कुमार सिंह ने मठ परिसर में सर संघचालक के कार्यक्रम को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लिया। उसके पूर्व सोमवार को डीएम एमपी सिंह व एसपी रामबदन सिंह ने भी मठ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया था।

सर संघचालक के गाजीपुर आगमन की चर्चा राजनीतिक क्षेत्र में भी है। जहां लोग सर संघचालक के इस कार्यक्रम को अपने नजरिये से जोड़ रहे हैं। बल्कि कुछ का तो यहां तक कहना है कि बीते विधानसभा चुनाव में लहर के बावजूद गाजीपुर में भाजपा की शर्मनाक हार से संघ भी चिंतित है और संयोग से संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का पांच दिवसीय  काशी प्रवास होना है और उसी क्रम में लहुरी काशी गाजीपुर में भी उनका कार्यक्रम लगा दिया गया है।

हालांकि मठ के पीठाधीश्वर भवानी नंदन यतिजी महाराज ने मीडिया को  बताया कि संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का मठ में आगमन सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान से जुड़ा है। उधर संघ की गाजीपुर इकाई के पर्यावरण प्रमुख कृपाशंकर राय एडवोकेट ने भी कहा कि सर संघचालक के गाजीपुर कार्यक्रम का राजनीतिक अर्थ निकालना सरासर बकवास है। हथियाराम मठ सदियों पुराना धार्मिक स्थल है और सर संघचालक के वहां कार्यक्रम को श्रद्धा, आस्था से जोड़ कर देखा जाना चाहिए।

गाजीपुर में अर्से बाद सर संघचालक का आगमन हो रहा है। संघ के पुरनिये स्वयं सेवकों की मानी जाए तो मोहन भागवत से पहले संघ के दूसरे  सर संघ चालक गुरुजी सदाशिव राव गोलवलकर गाजीपुर आए थे। उनके अलावा पूर्व सर संघचालक केएस सुदर्शन तथा रज्जू भैया भी गाजीपुर आ चुके हैं लेकिन तब वह दोनोंजन सर कार्यवाह थे।

मोहन भागवत के हथियाराम मठ में कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग तगड़ी सुरक्षा किया है। उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध है।

सर संघचालक के कार्यक्रम को लेकर हथियाराम मठ में संघ के गाजीपुर सहित पूर्वांचल भर के चुनिंदे स्वयं सेवकों को बुलाया गया है।  सर संघचालक के कार्यक्रम को लेकर उधर भाजपा का जिला नेतृत्व समूह भी अलर्ट मोड में है।

यह भी पढ़ें—भाजपाः बुलावा आया है 

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker