मुहम्मदाबाद और सैदपुर कोर्ट 30 को बंद

गाजीपुर। कोरोना के चलते मुहम्मदाबाद तथा सैदपुर की न्यायिक कोर्ट 30 अप्रैल को बंद रहेगी।
जिला जज के हवाले से बताया गया है कि मुख्यालय जनपद न्यायालय तथा वाह्यस्थित न्यायालय मुहम्मदाबाद एवं सैदपुर में कोविड-19 के संक्रमण की स्थित काफी भयावह है। कई न्यायिक तथा कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। यह सभी लोग सोमवार को ड्यूटी पर मौजूद थे। तब कोर्ट परिसर में उनके संपर्क में आने वाले अन्य लोग भी आए होंगे। उस दशा में कोरोना के तीव्र गति से फैलने का खतरा बन गया है। लिहाजा मुहम्मदाबाद एवं सैदपुर न्यायालय परिसर के अलावा न्यायालय कक्ष, कार्यालय तथा बार एसोसिएशन परिसर, अधिवक्ताओं के चेंबर का सेनेटाइजेशन जरूरी हो गया है। इसके लिए कोर्ट बंद करने का निर्णय किया गया है। पंचायत चुनाव के लिए मतदान को लेकर 29 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित है।
यह भी पढ़ें–सांसद अतुल की एक पहल यह भी