ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
मनोज सिन्हा 31 को अपने पैतृक गांव मोहनपुरा पहुंचेंगे

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा 31 अक्टूबर की रात साढ़े आठ बजे अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद तहसील के मोहनपुरा पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद पहली नवंबर की दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
तय है कि श्री सिन्हा का यह कार्यक्रम मोहनपुरा में प्रस्तावित सात दिवसीय भागवत कथा के सिलसिले में है। भागवत कथा पहली नवंबर से शुरू होगी। भागवत कथा की पूर्णाहुति पर आठ नवंबर को विशाल भंडारा होगा।