धरम-करमब्रेकिंग न्यूजराजनीति

लहुरी काशी भी रही शिवमय, भाजपाइयों का शिवालयों में जलाभिषेक

गाजीपुर। वाराणसी में नवविकसित श्री काशी विश्वनाथ धाम के सोमवार को हुए लोकार्पण के आध्यात्मित भाव में लहुरी काशी गाजीपुर भी डुबी रही। भाजपा कार्यकत्ताओं ने पार्टी के सभी शक्ति केंद्रों के शिवालयों में साफ-सफाई के साथ रूद्राभिषेक कर पूजन- अर्चन की। जगह-जगह काशी विश्वनाथ धाम के  नव विकसित रूप के प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखने के लिए एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई थी।

इसक्रम में नगर के चितनाथ घाट स्थित कोटेश्वरनाथ मंदिर में सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत एवं जिला प्रभारी अशोक मिश्र ने साफ सफाई कर रूद्राभिषेक किया और पूजा अर्चना की। डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि समाज में एकता, नैतिकता और शुचिता की स्थापना में हमारी सभ्यता, संस्कारों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। भाजपा की जब-जब सरकार देश और प्रदेश में बनी हैं तब-तब राष्ट्र का सामाजिक सौहार्द मजबूत हुआ है। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की मुख्य धारा में समाज का प्रत्येक व्यक्ति कैसे जिम्मेदार हो। कैसे उसकी भूमिका महत्वपूर्ण हो। इसकी चिंता सदैव भाजपा ने की है। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन विनोद अग्रवाल, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्त, निर्गुण दास केशरी, रासबिहारी राय, रामेशवर तिवारी आदि उपस्थित थे।

उधर जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने बारा महादेव मंदिर एवं उसिया महादेव मंदिर में महाजलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षो के बाद बाबा विश्वनाथ मंदिर को भव्य स्वरूप मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों का यह सुखद परिणाम है। विदेशी आक्रमणकारियों ने काशी विश्वनाथ मंदिर को ध्वस्त किया लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी-योगी के नेतृत्व में हिंदू राष्ट्र भारत का सनातन धर्म, सनातन संस्कृति निरापद रहेगा।

जमानियां कस्बा स्थित सतुवानी घाट शिव मंदिर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त एवं शिव मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्त के नेतृत्व में कार्यकताओं शिव मंदिर परिसर की सफाई की और पूजन किया। कार्यकर्ताओं ने गंगा स्नान कर मंदिर में परिक्रमा एवं जलाभिषेक किया। इस दौरान वरिष्ठ नेता बाल कृष्ण त्रिवेदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी केवल अयोध्या व काशी ही नहीं वरण पूरे देश में हमारी आस्थाओं से जुड़ी ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। श्रद्दालुओं ने बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का दिव्य व भव्य उद्दघाटन व प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण भी देखा। हर-हर महादेव व बम-बम भोले के नारे भी लगाए। इस अवसर पर संतोष गुप्त‚ संजीत यादव‚ रमेश चौधरी‚ दिनेश चौधरी‚ राजू यादव‚ विशाल वर्मा‚ गुड्डी पांडेय‚ लालमुनि देवी‚ सुमन वर्मा‚ अंकित शर्मा‚ अनुपन वर्मा‚ संतोष पासी‚ सनोहर निषाद‚ पुष्पा निषाद आदि प्रमुख थे।

यह भी पढ़ें—एडवांस इनकम टैक्स जमा करने की अंतिम तारीख…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker