ब्रेकिंग न्यूजव्यापारशासन-प्रशासन

आयकर विभाग ने निकाली साइकिल रैली

गाजीपुर। आयकर विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सोमवार को साइकिल रैली निकालकर करदाताओं को अग्रिम कर अदायगी के लिए जागरुक किया।

अपर आयकर आयुक्त (रेंज-एक) वाराणसी लियाकत अली अफाकी तथा प्रमुख साइकिलिस्ट उत्कर्ष वर्मा के नेतृत्व में यह रैली विभागीय कार्यालय खजुरिया से निकल कर नेहरु स्टेडियम पहुंची। जहां खिलाड़ियों सहित मौजूद जनसमूह ने रैली का स्वागत किया। उसके बाद रैली महुआबाग होते हुए आमघाट गांधी पार्क पहुंची। अपर आयुक्त आयकर के अलावा आयकर अधिकारी कौशल कुमार श्रीवास्तव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। फिर साकिल रैली कचहरी गई। वहां पत्रकारों से बातचीत में आयकर अपर आयुक्त ने एड्वांस टैक्स जमा करने के लाभ की जानकारी दी। यह भी बताया कि किस तरह आयकर का उपयोग राष्ट्र के निर्माण में और जनकल्याणकारी योजनाओं में होता है। उसके बाद साइकिल रैली विभागीय कार्यालय पर पहुंच कर खत्म हुई। रैली का मूल वाक्य था “प्रत्येक करदाता-राष्ट्र निर्माता”।

साइकिल रैली में आयकर निरिक्षक सागर गुप्ता, प्रवीण राय, गोपाल सिह सहित सीए आनंद सिह, सीए अनुज अग्रवाल, सीए धनंजय तिवारी, अधिवक्ता अजय प्रकाश, मुकेश श्रीवास्तव, गोपाल, मोहम्मद असद, पंकज मसीह आदि थे। इसी क्रम में विभागीय कार्यालय में अपर आयकर आयुक्त लियाकत अली अफाकी की अध्यक्षता में एडवांस टैक्स जागरूकता पर संगोष्ठी भी हुई। उसमें टैक्स बार एसोसिएशन तथा सीए एसोशियेशन के सदस्यों सहित वरिष्ठ करदाताओं ने शिरकत की। संगोष्ठी में करदाताओं से अधिक से अधिक अग्रिम कर जमा करने पर जोर दिया गया। बताया गया कि अग्रिम कर की तीसरी किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है।

यह भी पढ़ें—…और उप मुख्यमंत्री बोले

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker