कोविडः मॉक ड्रिल कर परखी गई तैयारी

गाजीपुर। कोविड-19 के संभावित खतरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल सहित पांच स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल हुआ।
एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि शासन से मिले आदेश के तहत जिले चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मबाद, सैदपुर, भदौरा और मनिहारी सहित जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल कर सारी एहतियातन तैयारियों को परखा गया। मुहम्दाबाद में वह स्वयं मौजूद थे जबकि सैदपुर में डॉ. सुजीत कुमार मिश्र, भदौरा डॉ. मनोज सिंह और मनिहारी में डॉ. जेएन सिंह के मार्ग निर्देशन में मॉक ड्रिल हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता को चेक किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है। संदिग्धों की आरटी पीसीआर टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। मनिहारी में मॉक ड्रिल के वक्त प्रशासनिक अधिकारी प्रेम चंद चौहान, फार्मासिस्ट सर्वजीत यादव, बीपीएम धीरज विश्वकर्मा, कोविड ऑपरेटर अजीत यादव आदि मौजूद रहे।