कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति क्रिकेटः सैदपुर अकादमी के हाथों सीपीसी की हार

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद कॉलेज मैदान में चल रही कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें मैच में बुधवार को सीपीसी पर सैदपुर अकादमी की 20 रनों से जीत दर्ज हुई। सैदपुर आकादमी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवा कर कुल 182 रन बनाई। उसमें आनंद यादव 55 तथा गोलू यादव के 38 रन शामिल रहे। सीपीसी के लिए शहंशाह खान, पवन राय, अमन यादव तथा अश्वनी राय एक-एक विकेट लिये।
जवाब में सीपीसी की टीम अंटू यादव के नाबाद अर्द्धशतक तथा पवन राय के 24 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर मात्र 162 रन ही बना पाई। सैदपुर अकादमी के लिए आदित्य कनौजिया दो तथा आदित्य सिंह, नितीश साहनी एवं गोलू यादव एक-एक विकेट झटके। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सैदपुर अकादमी के आनंद यादव को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी |
मैच में करण राय तथा स्मृति राय अंपायर, यशराज मैन्युअल स्कोरर और संजय यादव लाइव स्कोरर की भूमिका निभाए। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अजय सर्राफ, रंजन सिंह, समीर राय, संजय यादव, मोहम्मद आरिफ, अनूप कुमार सिंह, नरेंद्र, भरत कुशवाहा, सकील, ज्ञानचंद सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी, खिलाडी उपस्थित थे।