खेलब्रेकिंग न्यूज

कर्मवीर सत्यदेव सिंह टी-20 क्रिकेटः उद्घाटन मैच में बलिया अकादमी को पछाड़ी सैदपुर अकादमी

गाजीपुर। हरफनमौला आदित्य सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी (56 गेंद-82 रन) के बूते सैदपुर अकादमी शनिवार से स्वामी सहजानंद कॉलेज के मैदान में शुरू हुई कर्मवीर सत्यदेव सिंह स्मृति टी-20 प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बलिया अकादमी को 29 रनों से पराजित की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य सिंह को मिला।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में शुरू हुई इस प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में कुल 145 रन बनाई। बलिया अकादमी की ओर से सुमित सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि लकी के खाते में दो विकेट दर्ज हुए। जवाब में बलिया अकादमी निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवा कर मात्र 116 रन बना पाई। सैदपुर अकादमी के लिए आदित्य सिंह और चंदन दो-दो विकेट झटके।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक भारती थे जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो,आनंद सिंह थे। प्रो.सिंह इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की सराहना करते हुए कहे कि इनकी अगुवाई में एसोसिएशन गाजीपुर में क्रिकेट की गतिविधियों के लिए बराबर तत्पर रहता है। उसके चलते गाजीपुर की प्रतिभाओं को और निखरने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है। उद्घाटन समारोह में बरुण अग्रवाल, शाश्वत सिंह, विनय कुमार सिंह, संजय यादव, रंजन सिंह, संजय राय, मोहम्मद सकिल आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने किया।

यह जरूर सुनें–अरुण सिंह भाजपा समेत सबको…

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker