ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशासन-प्रशासन

योगी अपने चुनाव अभियान का गाजीपुर से करेंगे आगाज! 20 को आगमन संभावित

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब चुनावी मोड में आ चुके हैं। उनके अभियान की शुरुआत गाजीपुर से होगी। इस सिलसिले में उनकी 20 सितंबर को गाजीपुर में जनसभा संभावित है।

भाजपा सूत्रों की मानी जाए तो मुख्यमंत्री अपनी सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की योजना बनाए हैं। इस क्रम में 19 सितंबर को लखनऊ में वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद वह जिलों में पहुंच कर जनसभा करेंगे। इसके लिए बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रदर्शन के आधार पर जिले तय किए गए हैं और इसी क्रम में उनकी पहली जनसभा गाजीपुर तय हुई है। रणनीति के तहत यह जनसभा गाजीपुर के मध्य हिस्से में होनी थी लेकिन जिला मुख्यालय और इससे सटे हिस्से के बड़े मैदानों में बारिश का पानी जमा होने से मुख्यमंत्री की यह संभावित जनसभा के लिए सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान को तय किया गया है।

हालांकि मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की अधिकृत जानकारी न भाजपा जिला कार्यालय को है और न जिला प्रशासन को ही इस आशय की अधिकृत सूचना मिली है। वैसे प्रशासन ने मुख्यमंत्री के इस संभावित कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को डीएम एमपी सिंह तथा एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह सैदपुर पहुंचे और टाउन नेशनल इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण किए। पाए कि मैदान के नम होने के कारण वहां हेलीपैड नहीं बन सकता। उसके लिए स्थानीय अधिकारियों ने सैदपुर-औड़िहार के बीच शेखपुर के पास फोरलेन स्थित पुल पर हेलीपैड के लिए जगह प्रस्तावित किया। डीएम-एसपी वहां भी पहुंचे और जरूरी कार्य पूरा करने को संबंधित अधिकारियों को आदेशित किए।

यह भी पढ़ें—योगी के मंत्री बोले

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker