ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
लापरवाही के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

गाजीपुर। रेवतीपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नगसर मीर राय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेंद्र यादव को बीएसए हेमंत राव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विधानसभा चुनाव की तैयारी में लापरवाही के आरोप में हुई है।
विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है। निरीक्षण में विद्यालय में कक्षों की रंगाई, पुताई, सफाई, विद्युत, शौचालय वगैरह की व्यवस्था का अभाव पाया गया। यहां तक कि बिजली के नंगे तार लटकते मिले। इसके लिए प्रभारी प्रधानाध्यपक की लापरवाही मानी गई। बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर इसकी जांच की जिम्मेदारी एबीएसए मनिहारी को सौंप दी है।
यह भी पढ़ें–अरुण सिंह का हाथ, योगी की मंत्री के साथ
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]