जल जमाव से आजिज लोगों ने रौजा ओवर ब्रिज पर लगाया जाम

गाजीपुर। लगातार कई दिनों से हुई भारी बारिश के कारण रौजा इलाके के कई गांव और बस्तियों में पानी जमा हो गया है। कई घरों के लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जल निकासी के लिए लोगों ने विविध माध्यमों से प्रशासन का इस ओर ध्यान खींचा लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं। इसको लेकर आखिर इलाकाई लोगों का सब्र का बांध टूट गया और सैकड़ों की संख्या में ओवर ब्रिज पर पहुंच कर रास्ता जाम कर दिया। उसके चलते न सिर्फ वहां सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई। कई जगह जाम की नौबत आ गई।
ओवर ब्रिज पर जाम लगाने वालों का कहना था कि प्रशासन की अनदेखी से जनजीवन बाधित हो गया है। संक्रामक बीमारी का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जाम करने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
मौके पर पहुंचे शहर कोतवाल दीपेंद्र सिंह तथा यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना ने किसी तरह उन्हें समझा कर रास्ता जाम खत्म कराना चाहा लेकिन वह लोग मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गए। आखिर में एडीएम अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पानी निकासी की व्यवस्था शीघ्र करने का आश्वासन दिए। तब रास्ता जाम खत्म हुआ।