[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

हॉकीः अंतर विश्वविद्यालय में करमपुर का जलवा

गाजीपुर। मेघबरन सिंह स्टेडियम करमपुर  के स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पुणे में बुधवार से शुरू हुई अंतर विश्वविद्यालयीय हॉकी (पुरुष) के उद्घाटन मैच में एकतरफा मुकाबले में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर को  6-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ओर से विजेंदर ने सातवें मिनट में गोल कर खाता खोला। उसके बाद 17 वें मिनट में अंकुर और 23 वें मिनट में अरुण और 49 वें मिनट में धर्मेंद्र यादव ने गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी  और 55वें तथा 58वें मिनट में गगन राजभर ने शानदार गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

मालूम हो कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम के कैप्टन उत्तम सिंह सहित कुल छह खिलाड़ी शामिल हैं। उत्तम सिंह जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। करमपुर के अन्य पांच खिलाड़ियों में गगन राजभर, धर्मेंद्र यादव, अमित यादव, अर्पित राजभर तथा मोइन अली हैं। अपने खिलाड़ियों संग करमपुर स्टेडियम के कोच इंद्रदेव तथा टीम प्रबंधक डॉ. राजेश सिंह भी पुणे पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें–कृपया यात्रीगण ध्यान दें

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button