ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

योगी को फिर मुख्यमंत्री बनाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी ने भी कसी कमर

गाजीपुर। हिंदू युवा वाहिनी अपने मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ को फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहती है। इसके लिए वाहिनी के लोग कमर कस लिए हैं।

वाहिनी की रविवार को आर्य समाज मंदिर में हुई मासिक बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा ङुई। तय हुआ कि योगी सरकार के विकास कार्यों को आम जन मानस तक पहुंचा जाएगा। साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से असल पात्रों को लाभान्वित कराया जाएगा और अति पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास होगा। साथ ही प्रदेश मुख्यालय के जरिये संगठन के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ की ओर से विधानसभा चुनाव के सिलसिले में मिले निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा।

बैठक में ब्लाक प्रभारियों से संगठनात्मक प्रगति रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से जवाब तलब कर पदमुक्त करने पर निर्णय हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित सिंह व संचालन जिला महामंत्री राकेश जायसवाल ने किया। बैठक में

जिला संयोजक गोपाल विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, मंत्री द्वय महेंद्र प्रजापति तथा रामअवतार यादव, जिला मिडिया प्रभारी अवनीश कुमार वर्मा, जिला आइटी सेल संयोजक आषुतोष सिंह, मोहित मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, किशन पांडेय, संदीप भारती, धर्मेंद्र सिंह, लव जायसवाल, आकाश राय आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें— भाजपा नेता को डीएम का आश्वासन

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker