मनोज के घनिष्ठ मित्र श्रीकांत राय का निधन

गाजीपुर। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के गैर राजनीतिक घनिष्ठ मित्र श्रीकांत राय (62) का रविवार की सुबह निधन हो गया।
श्रीकांत राय मुहम्मदाबाद क्षेत्र के जोंगा-मुसाहिब के रहने वाले थे और समाज सेवा से जुड़े थे। उनके निकटस्थों के मुताबिक श्रीकांत राय काफी दिनों से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे। बीते जून में दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन हुआ था। तब काफी हद तक उनमें काफी हद तक सुधर भी हुआ था लेकिन पिछले माह उनकी तबीयत अचानक बहुत बिगड़ गई। दोबारा उन्हें मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। उसके बाद मेंदाता हॉस्पिटल पहुंचाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उनको दाखिल करने से ही इन्कार कर दिया। आखिर में उन्हें घर लाया गया। फिर मऊ में एक निजी अस्पताल की आईसीयू में रखा गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका दाह संस्कार गाजीपुर घाट पर हुआ।
अपने दिवंगत मित्र श्रीकांत राय के निधन पर मनोज सिन्हा ने शोक जताते हुए अपने फेसबुक अकाउंट पर उनकी फोटो के साथ लिखा है-मेरे घनिष्ठ मित्र श्रीकांत राय जी का आज दुखद निधन हो गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। दुःख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं। विनम्र श्रद्धांजलि। ॐ शांति।
भाजपा के युवा नेता मनोज राय ने भी दिवंगत श्रीकांत राय की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोकतंप्त परिवारीजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि श्रीकांत राय को संबंधों का निर्वाह करना बखूबी आता था।