ब्रेकिंग न्यूजसांस्कृतिक

भव्य समारोह में हरिनारायण हरीश ‘गाजीपुर गौरव’ से सम्मानित

 गाजीपुर। साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को लेकर गाजीपुर के लिए रविवार का दिन कुछ ज्यादा ही विशेष बन गया था। अवसर था कान्हा हवेली महुआबाग में संस्था साहित्य चेतना समाज का वार्षिक पुरस्कार, सम्मान समारोह का। समारोह में संस्था के शीर्ष सम्मान ‘गाजीपुर गौरव’ से प्रख्यात साहित्यकार, गीतकार हरिनारायण हरीश सम्मानित हुए। उसका साक्षी बनीं साहित्य, सांस्कृतिक और शिक्षा जगत की कई नामी-गिरामी विभूतियां।

प्रतिष्ठित सम्मान गाजीपुर गौरव  के लिए जैसे ही हरिनारायण हरीश का नाम घोषित हुआ। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्वंय हरिनारायण हरीश अभिभूत थे। सम्मानित होने के बाद अपने संक्षिप्त संबोधन में वह बोले-‘अपनों के बीच, अपनों से और अपनी गृह स्थली में सम्मान पाना सभी सम्मानों में श्रेष्ठ है।’ गाजीपुर गौरव सम्मान के रूप में उन्हें स्मृति चिह्न, प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्रम् भेंट किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी हिन्दी विश्वविद्यालय,वर्धा के पूर्व उपकुलपति और रिटायर्ड आईपीएस डॉ. विभूति नारायण राय ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि बिना किसी शासकीय वित्तीय सहायता के विगत तीन दशकों से किसी संस्था का निरंतर सक्रिय रहकर साहित्य व संस्कृति के लिए कार्य करना अभिनंदनीय है। विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय, छपरा के पूर्व उपकुलपति प्रो.हरिकेश सिंह ने भी संस्था की गतिविधियों को सराहा। अध्यक्षता साहित्यकार एवं समाजसेवी काशीनाथ मिश्र ने की। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। सुपरिचित कवयित्री रश्मि शाक्य ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने संस्था के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

समारोह में संस्था की ओर से इस वर्ष कराई गईं निबंध, चित्रकला एवं विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को भी स्मृति- चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी भी हुई। उसमें ख्यातिलब्ध नवगीतकार डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र (देहरादून), जमुना उपाध्याय (अयोध्या), डॉ. कमलेश राय (मऊ) एवं भालचंद त्रिपाठी (अम्बेडकर नगर) ने गीत, नवगीत एवं गजल सुनाकर समारोह को और ऊंचाई प्रदान की।

समारोह में डॉ. रविनंदन वर्मा, हीरा राम गुप्त, राजीव मिश्र, डॉ. सानंद सिंह, दिग्विजय उपाध्याय, आशुतोष पांडेय, डॉ.पारस नाथ सिंह, दिनेश शर्मा, आनंद अग्रवाल, अमिताभ अनिल दूबे, विनोद अग्रवाल, विनोद उपाध्याय, डॉ.अंबिका पांडेय, डॉ. श्रीकांत पांडेय, अक्षय पांडेय, शेख जैनुल आब्दीन आदि भी उपस्थित थे। संचालन संस्था के उपाध्यक्ष इ. संजीव गुप्त ने किया। अंत में संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें–पूर्व मंत्री बनाम विधायक

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker