भाजपा नेतृत्व लेगा चुनावी गठबंधन का निर्णय: उपेंद्र तिवारी

बाराचवर/गाजीपुर (यशवंत सिंह)। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी यह तो मानते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी भाजपा का गैर दलों से गठबंधन होगा लेकिन वह दल कौन होंगे। इसका फैसला भाजपा का शीर्ष नेतृत्व करेगा।
बाराचवर ब्लॉक प्रमुख और गाजीपुर के ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह से रविवार की सुबह अनौपचारिक भेंट करने उनके बाराचवर स्थित आवास पर श्री तिवारी पहुंचे थे। मौजूद मीडिया कर्मियों के एक सवाल पर उन्होंने कहा- हम पहले भी गठबंधन बनाकर चुनाव लड़े हैं और आगे भी अपने नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा शीर्ष नेतृत्व समूह के दिशा निर्देश में अगला चुनाव भी लड़ेंगे। गठबंधन करने का अधिकार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का है। इसी क्रम में उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में एक बार फिर प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।
इस मौके पर श्री तिवारी अपनी सरकार का बखान करना नहीं भूले। उनका कहना था कि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश सरकार बेहतर और ऐतिहासिक कार्य कर रही है। बगैर किसी भेदभाव के सभी वर्गों का उत्थान हो रहा है। यह पहला मौका है कि जाति और धर्म को किनारे कर मानव विकास पर सरकार का फोकस है। सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास सरकार का ध्येय नारा है। राज्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण काल में सरकार ने जनहित में अद्भुत काम किया, जिसे प्रदेश की जनता ही नहीं पूरी दुनिया सराह रही है।
राज्य मंत्री ने बाराचवर ब्लॉक प्रमुख तथा गाजीपुर ब्लॉक प्रमुख संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर बिजेंद्र सिंह को बधाई देते हुए भरोसा दिया कि उनका पंचायती राज विभाग बाराचवर ब्लॉक क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद करेगा।
इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, मोतीचंद गुप्त, धीरेंद्र तिवारी, नथुनी सिंह, श्रीप्रकाश राय, हिमांशु राय, टुनटुन सिंह, देवेंद्र सिंह, शिवजी सिंह, डॉ. बिजेंद्र सिंह, दीपक सिंह, प्रसून सिंह भोला, हिमांशु शेखर सिंह, डॉ. बीबी सिंह आदि उपस्थित थे।
बाराचवर ब्लॉक प्रमुख से मिलने के बाद उपेंद्र तिवारी पूर्व विधायक विरेंद्र सिंह के कादीपुर कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचे और उनके दिवंगत अनुज धीरेंद्र सिंह के लिए शोक संवेदना जताए। उस मौके पर पूर्व विधायक के दूसरे अनुज भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नाथ सिंह, पूर्व प्रधान हिमांशु राय बृजभूषण सिंह सहित सैकड़ों भाजपाजन मौजूद थे।
यह भी पढ़ें—पूर्व मंत्री बनाम विधायक
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’