अपराधब्रेकिंग न्यूज
उचक्कों ने 1.70 लाख की नकदी उड़ाई

गाजीपुर। उच्चकों ने एक लाख 70 हजार रुपये उड़ा दिए। वाकया जमानियां कस्बे में शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे का है। वह रुपये जमानियां क्षेत्र के धनौता निवासी उमेश कुशवाहा के थे।
उमेश सिंह यूबीआई की ब्रांच से रुपये निकाले और बैंक के सामने ही किराने की दुकान पर पहुंचे और रुपयों वाला झोला रख कर खरीदारी में व्यस्त हो गए। उसी बीच उच्चकों ने मौका देख कर उनके झोले पर हाथ साफ कर दिया। झोला अपनी जगह न देख उमेश सकपका गए। इधर-उधर तलाशे। आखिर में वह जमानियां कोतवाली पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दिए।
अनुमान लगाया जा रहा है कि उचक्के उमेश सिंह की बैंक में रुपये निकालने के बाद से ही निगाहबानी कर रहे थे और उनके पीछे किराने की दुकान तक पहुंच गए। फिर मौका मिलते ही अपना काम कर गए। एसएचओ संपूर्णानंद राय ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।