ताजा ख़बरें

विचार अभिव्यक्तिः अव्वल रहीं रंजना, करनप्रीत कौर, अन्नू यादव तथा प्रगति गुप्ता

गाजीपुर। साहित्य चेतना समाज  के तत्वावधान में तुलसी सागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में हुई विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मेजबान स्कूल की कुमारी रंजना प्रथम व कुमारी आराध्या तिवारी द्वितीय रही जबकि एसएस पब्लिक स्कूल बवाङ़े की कुमारी सिम्मी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। मध्यम वर्ग में सेंट जॉंस स्कूल की कुमारी करनप्रीत कौर को पहला स्थान मिला। मेजबान स्कूल की कुमारी वेदिका राय दूसरे एवं एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के अनुराग तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह ज्येष्ठ वर्ग में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल की कुमारी अन्नू यादव पहले तथा कुमारी शुभांगी राय द्वितीय और रामप्रसाद कुशवाहा स्मारक इ.का.छावनी लाइन की कुमारी प्रियंका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में पीजी कॉलेज की कुमारी प्रगति गुप्ता प्रथम, राजकीय महिला कॉलेज की कुमारी सौम्या मिश्रा द्वितीय व इलाहाबाद डिग्री कॉलेज के अभिनव विश्वा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक-मंडल में डॉ. दिनेश सिंह, डॉ.रामचंद्र दूबे, मंजू रावत, कुमार प्रवीण एवं उमापति यादव थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसीएमओ डीपी सिन्हा एवं महात्मा गांधी शती स्मारक महाविद्यालय गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो.अमरनाथ राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत संस्था के संस्थापक अमर नाथ तिवारी अमर ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से आशुतोष पांडेय, डॉ.रविनंदन वर्मा, हर्षित श्रीवास्तव, किरनबाला राय, संगीता राय, अच्छेलाल गुप्त, प्रेम सिंह, पारसनाथ तिवारी, डॉ.अकबरे आजम, संतोष पांडेय, मृत्युंजय राय, प्रमोद तिवारी आदि उपस्थित थे। संचालन आनंद प्रकाश अग्रवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता प्रभारी एवं संस्था के संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

यह भी पढ़ें— योगी के लिए हिंदू युवा वाहिनी भी कसी कमर

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker