ब्रेकिंग न्यूजमौसम
गंगा: मीरजापुर तक घटने लगा जलस्तर

गाजीपुर। गंगा की उफनती धारा के अब थमने की बारी है। हालांकि गाजीपुर में अभी बढ़ाव जारी है लेकिन ऊपर घटाव शुरू हो गया है।
बाढ़ (सिंचाई) विभाग के एक्सईएन आरपी चौधरी ने बताया कि गाजीपुर में गंगा की धारा कुंद पड़ने लगी है। रात आठ बजे गंगा का जलस्तर प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा था। जलस्तर 64.640 मीटर तक पहुंचा था लेकिन ऊपर गंगा और यमुना में घटाव शुरू हो गया है। प्रयागराज में शाम तीन बजे गंगा प्रति घंटा तीन सेंटीमीटर की रफ्तार से घट रही थीं। घटाव का यह क्रम मीरजापुर तक आ गया है। पूरी उम्मीद है कि गाजीपुर में भी घटाव 13 अगस्त से शुरू हो जाएगा।