गाजीपुर के दो एसोसिएट प्रोफेसर अब बनेंगे प्रिंसिपल

गाजीपुर। प्रतिष्ठित पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ.समर बहादुर सिंह को प्रदेश उच्चतर शिक्षा परिषद की ओर से कॉलेजों के लिए प्रिंसिपल पद की हुई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह नहीं मिली है। बल्कि 26 प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों की सूची में ही रह कर उन्हें संतोष करना पड़ा है। अलबत्ता, गाजीपुर के ही अलग-अलग दो कॉलेजों के एसोसिएट प्रोफेसर मेरिट सूची में जगह हासिल करने में कामयाब हो गए हैं।
इन दोनों कामयाब एसोसिएट प्रोफेसरों में डॉ.राघवेंद्र पांडेय मौजूदा वक्त में पीजी कॉलेज में ही रक्षा अध्ययन विभाग में सेवारत हैं। सूची में यह 11वें पदान पर हैं जबकि डॉ.ओमप्रकाश सिंह को 41वां स्थान हासिल हुआ है। वह फिलहाल स्वामी सहजानंद कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग से जुड़े हैं। जाहिर है कि इन दोनोंजनों को प्रिंसिपल पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए शीघ्र ही कॉलेज भी आवंटित हो जाएंगे।
अध्यापन के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित डॉ.राघवेंद्र पांडेय मूलतः बलिया जिले के रहने वाले हैं। उनके 21 से अधिक शोध पत्र, छह पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और 30 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में वह अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। उनकी पत्नी डॉ. सुनीता पांडेय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में रजिस्ट्रार हैं।
डॉ.ओमप्रकाश सिंह मूलतः गाजीपुर के ही बिरनो ब्लॉक के अरखपुर गांव के रहने वाले हैं। अध्यापन क्षेत्र में इनकी अलग पहचान हैं। इनके 22 शोधपत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में शोध पत्र और चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
मालूम हो कि प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) ने एडेड कॉलेजों के लिए चयनित प्रिंसिपलों की सूची गुरुवार को जारी की। उसमें प्रदेश भर से कुल 263 सफल अभ्यर्थियों के नाम हैं। आयोग ने इस बार चयन के लिए लिखित परीक्षा भी कराई थी।
यह भी पढ़ें–गुरु तेजू को शिष्य ललित ने ऐसे किया याद
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’