ब्रेकिंग न्यूजमौसम

गंगा: बढ़ाव जारी, तटवर्ती इलाकों में और पसरा पानी

गाजीपुर। गंगा में बढ़ाव जारी है। जिला मुख्यालय पर बुधवार की रात आठ बजे जलस्तर 64.470 मीटर रिकार्ड हुआ।

बाढ़ (सिंचाई) विभाग के एक्सईएन आरपी चौधरी ने बताया कि हालांकि दिन में जलवृद्धि प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर थी लेकिन शाम को उसमें तेजी आ गई और प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी ऊपर चढ़ने लगा। इं. चौधरी ने बताया कि ऊपर प्रयागराज में बढ़ने की रफ्तार घटी है। जहां गंगा प्रति घंटा एक सेंटीमीटर वहीं यमुना प्रति घंटा आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से अब बढ़ रही है। देर शाम मिली सूचना के मुताबिक कानपुर में गंगा और औरेया में यमुना में घटाव शुरू हो गया है। इस दशा में अनुमान है कि गाजीपुर में भी 12 अगस्त की देर शाम से गंगा थमने लगें।

उधर जमानियां इलाके में गंगा की बाढ़ से प्रभावित गांव सब्बलपुर, रघुनाथपुर, जीवपुर, मलसा, देवरियां गांव के बाढ़ राहत शिविर में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह पहुंचे और बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के साथ ही लंच पैकेट तथा अन्य राहत सामग्री वितरित किए।

यह भी पढ़ें—…और हरकत में प्रशासन

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker