कोविड-19ब्रेकिंग न्यूज

सुकूनः यूएस से लौटा कुनबा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से अछूता

गाजीपुर। सुकून की खबर है। अमेरिका से लौटा कुनबा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बिल्कुल अछूता है। कुनबे के चार सदस्यों के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग की जांच के लिए बीएचयू की लैब में भेजे गए थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में वह सभी निगेटिव मिले।

एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट गाजीपुर के लिए सुकून की बात है। हालांकि वह कुनबा के कोरोना की दूसरी जांच में भी डेल्टा वैरिएंट से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी लेकिन गाइड लाइन के मुताबिक उन्हें निश्चित अवधि तक पूरी निगरानी में होम आइसोलेशन में रखा गया है। वह अवधि पूरी होने के बाद उनकी तीसरी जांच भी कराई जाएगी। यह कुनबा मूलतः गाजीपुर शहर की राजेंद्र नगर कॉलोनी का रहने वाला है। कुनबे में दंपति और उनकी दो पुत्रियां हैं। यह कुनबा अमेरिका में रहता है। वह भारत लौट कर पारिवारिक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए हैदराबाद में कुछ दिनों रुका था। गाजीपुर लौट कर कुनबे ने निजी लैब में आरटीपीसीआर की जांच कराई थी। उसमें कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने खुद उन सभी का आरटीपीसीआर की जांच कराई थी। उसमें भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जबकि उनके संपर्क में आए कुल 19 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव थी।

उधर जखनियां क्षेत्र की एक महिला बीएचयू के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में खुद को दिखाने गई थी। जहां ऐहतियातन हुई जांच में वह भी कोरोना की जांच में पॉजिटिव मिली थी। यह सूचना मिलने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने उस महिला के भी संपर्क में आए कुल 26 लोगों की आरटीपीसीआर जांच कराई लेकिन वह सभी निगेटिव निकले थे। फिलहाल वह महिला भी होम आईसोलेशन में है।

एसीएमओ उमेश कुमार ने बताया कि गैर मुल्कों से आने वाले लोगों की हर हाल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की जांच कराई जाएगी। सुखद है कि गाजीपुर अभी कोरोना के इस नए वैरिएंट से पूरी तरह दूर है।

यह भी पढ़ें—अनोखा फैसलाः दुष्कर्मी को ऐसी सजा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker