श्रद्धा से याद किए गए पूर्व मंत्री कैलाश यादव

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश यादव की पांचवी पुण्यतिथि सकरा स्थित लुटावन महाविद्यालय में मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने स्व.कैलाश यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि वह खाटी समाजवादी थे। राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ ही एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता और बहुआयामी व्यक्तित्व के मालिक थे। उनकी सहजता और सरलता उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा देती थी।
इसक्रम में नेता विरोधी ने कहा इस देश पर हुकूमत कर रही फासिस्टवादी और सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंकना ही कैलाश यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने नौजवानों को ललकारते हुए कहा कि दिल्ली की सड़कों पर आंदोलनरत किसानों के समर्थन की जरूरत है। मोदी सरकार की आर्थिक और किसान विरोधी नीतियों के चलते देश गुलामी की ओर बढ़ रहा है। आज देश में सबकी नौकरी खतरे में है। संविधान खतरे में है। सरकारी उपक्रम खतरे में हैं। महंगाई ,भ्रष्टाचार ,बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और यह सरकार देश को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने की साजिश रच रही है।
उन्होंने कहा कि सारी संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से यह सरकार खिलवाड़ कर रही है। यह सरकार पूरी तरह से गरीब, नौजवान और किसान विरोधी है। उन्होंने कहा इस जालिम सरकार को उखाड़ फेंकने में कोई भी कीमत अदा करनी पड़ेगी लेकिन समाजवादी पीछे नहीं हटेंगे।
श्रद्धांजलि सभा में विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र यादव उर्फ ललई, विधायक प्रभु नारायण यादव, विधायक संग्राम यादव, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव व जगदीश कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, काशीनाथ यादव, विजय यादव, समाजवादी पार्टी वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, आजमगढ़ जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, राजेश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव, राजेश राय पप्पू, डॉ. सानंद सिंह, सुरेंद्र सिंह, सिबगतुल्लाह अंसारी आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता सुदर्शन यादव एवं संचालन राजेंद्र यादव ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें–छी-छी! इंजीनियर का कैरेक्टर इतना ढीला
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें