अपराधब्रेकिंग न्यूज

मजहब कबूल न करने पर दूसरी बीवी को मारपीट कर घर से निकाला, विद्युत इंजीनियर की करतूत

गाजीपुर। शहर के चर्च कंपाउंड का एक रोचक मामला सामने आया है। इसमें मोहब्बत, बेवफाई और धोखा का कॉकटेल है। खलनायक बिजली विभाग का इंजीनियर है जबकि पीड़िता शिक्षक है।

फ्लैश बैकः चर्च कंपाउंड का रहने वाला मसीही समाज का अमित पोपले बिजली विभाग में जेई के पद पर वाराणसी में तैनात था। वहीं के चेतगंज की रहने वाली बहुसंख्यक वर्ग की युवती साल 2016 में उसके संपर्क में आई। खुद को अविवाहित बताते हुए अमित ने उससे एक मंदिर में शादी कर ली। उसके बाद युवती को पता चला कि उसका यह शौहर पहले से शादीशुदा है। उसी बीच वह गर्भवती भी हो गई। तब अपने करियर का हवाला देते हुए अमित उसका गर्भपात करवा दिया। युवती को झांसे में रखने के लिए अमित ने हममजहबी पहली पत्नी से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी डाल दी।

ट्विस्टः इस कहानी में ट्वीस्ट तब आया जब युवती सामाजिक रूप से पत्नी के हक के लिए दबाव बनाना शुरू की। तब अमित उसे अपने घर चर्च कंपाउंड लाया और अपनी मां के साथ रख दिया। फिर उस पर मजहब बदलने का दबाव शुरू हुआ। युवती के इन्कार पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।

कनक्लूजनः अब यह मामला शहर कोतवाली पहुंच गया है। युवती की तहरीर पर पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने, जबरिया गर्भपात और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। मौजूदा वक्त में अमित पोपले प्रमोशन पाकर आजमगढ़ में एसडीओ फूलपुर के पद पर तैनात हैं जबकि पीड़ित युवती बिहार में सरकारी मिडिल स्कूल में शिक्षक है और चर्च कंपाउंड में ही किराये के मकान में रह रही है।

यह भी पढ़ें–सर्राफा दुकान में चोर घुसे कैसे

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker