अपराधब्रेकिंग न्यूज
सिधौना बाजार में सर्राफा की दुकान से लाखों का माल पार
गाजीपुर। खानपुर थाने के सिधौना बाजार में सर्राफा की दुकान विश्वास ज्वेलर्स से चोरों ने दो लाख की माल पार कर दिया। घटना सोमवार की रात की है। जानकारी सुबह हुई।
चोर दुकान का शटर तोड़ कर अंदर घुसे थे। दुकान के आलमारी और गहनों का डब्बा करीब 50 मीटर दूर सरसों के खेत में टूटा मिला। दुकानदार महमूदपुर निवासी मूलचंद यादव ने बताया कि आठ साल के अंदर उनकी दुकान में चोरी की यह चौथी घटना है। चोरी की इस घटना से सिधौना बाजार में दहशत की स्थिति है।
यह भी पढ़ें—…पर दुष्कर्मी को कैसी सजा
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें