ताजा ख़बरें
जमीन विवाद में मारपीट, फायरिंग

गाजीपुर। खेत की मेढ़ के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे चले। एक पक्ष ने हवा में गोली भी दागी। इसमें एक पक्ष के मां बेटे समेत चार लोग घायल हो गए। घटना सैदपुर कोतवाली के बासुपुर गांव में गुरुवार की सुबह हुई। पुलिस ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है। एक पक्ष की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई है।
गांव के शिवानंद यादव और राजेंद्र यादव के खेत सटे हैं। बीच की मेढ़ काटने के सवाल पर दोनों पक्षों में पहले बाताकही शुरू हुई और कुछ ही देर में लाठी-डंडे चलने लगे। शिवानंद को पिटते देख उनकी पत्नी करसी देवी और पुत्र देवेंद्र तथा धनंजय उन्हें बचाने की कोशिश में लपके। वह भी दूसरे पक्ष के लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी हो गए।
यह भी पढ़ें–…तब भाजपा को अपने दिल में नहीं उतारे हैं अवधेश !
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]