[the_ad_group id="229"]
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपाः पंचायत चुनाव में जीत पर शेखी बघार रहे नेताओं को पूर्व प्रदेश मंत्री ने खूब धोया

गाजीपुर। पंचायत चुनाव में शानदार जीत की शेखी बघार रहे भाजपा नेताओं को पार्टी के ही पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने एकदम से धोकर रख दिया। मौका था गुरुवार को पार्टी की जिला कार्यकारिणी की बैठक का।

पार्टी के जिला संगठन से जुड़े और कई वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र तथा जिला पंचायत में पार्टी की जीत का श्रेय लेते हुए इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह जीत 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का आगाज है। इन नेताओं की आत्मप्रशंसा और आत्ममुग्धता पूरी धैर्यता से सुनने के बाद जब खुद को समापन भाषण देने का मौका मिला तो पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय ने कहा कि पंचायत चुनाव के नतीजे को लेकर खुशफहमी पालना कतई ठीक नहीं है बल्कि अगले विधानसभा चुनाव के लिए इससे सबक लेने की जरूरत है। अधिकारियों को भी कसना जरूरी है। योगी सरकार की जन पक्षधर नीति और कार्यों के बावजूद जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में नतीजे पार्टी के लिए निराशक नतीजे आए। उसका एक प्रमुख कारण यह है कि चुनाव अभियान में विरोधियों ने खूब शराब, रुपये बांटे लेकिन शिकायत के बावजूद अधिकारियों ने उन्हें रोकने-टोकने की जरूरत नहीं समझी। सैदपुर इलाके में तो यह कुछ ज्यादा ही हुआ। वह खुद उसके गवाह हैं। जरूरी है कि विधानसभा चुनाव के लिहाज से विरोधियों की उस फितरत पर अंकुश लगाने की तरकीब ढूंढ़ी जाए। विरोधियों से रिश्ते निभाने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनसे मुक्ति पाई जाए। श्री पांडेय के इस भाषण पर सभागार में मौजूद पार्टीजनों ने तालियां बजाकर अपना समर्थन जताया।

बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि पार्टी की सरकार पर कार्यों से जनता में विश्ववास की भावना जागृत हुई है तथा लोगों के समृद्धि का आधार मजबूत हुआ है। बैठक के कार्य योजना सत्र में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि बूथ समितियों के सत्यापन का कार्य होगा। 23 जुलाई से तीन दिवसीय कोविड 19 के वैक्सीनेशन महाभियान को सफल बनाना है। स्वास्थ सेवाओं के जन जागरण के प्रति एक महिला तथा एक पुरुष सेवा कार्यकर्ता गांव-गांव स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं की जानकारी देंगे। मंडल कार्यसमितियों की बैठकें प्रस्तावित हैं।

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, विधायक त्रेय अलका राय, सुनीता सिंह तथा डॉ. संगीता बलवंत, पूर्व विधायक शिवपूजन राम, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, ब्रिजेंद्र राय, विनोद अग्रवाल, मुराहू राजभर, सुनील सिंह, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, नरेंद्रनाथ सिंह, रामनरेश कुशवाहा, योगेश सिंह, जितेंद्रनाथ पांडेय, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, अच्छेलाल गुप्त, ओमकार मिश्र, राजेश भारद्वाज, सरोज मिश्रा, शीला सोनकर, पूनम मौर्या, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष वगैरह उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम् गायन से हुआ। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।

यह भी पढ़ें—…और पूर्व सांसद बोले

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button