आशिक मिजाज फौजी गिरफ्तार

गाजीपुर। सादात पुलिस ने आखिर आशिक मिजाज फौजी को गिरफ्तार कर ही लिया। यह गिरफ्तारी मंगलवार की सुबह सादात क्षेत्र के ही कटया चट्टी के पास हुई। गिरफ्तार फौजी उसी क्षेत्र के डहरमौवा उर्फ कौड़ा गांव का रहने वाला है और जम्मू में तैनात था। इस दिनों वह छुट्टी पर घर आया हुआ था।
कुछ साल पहले क्षेत्र की ही एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और जिस्मानी रिश्ते बनाने के लिए अश्लील फोटो बना कर उसके जरिये बेजा दबाव बना रहा था। वह फोटो युवती के भाई के मोबाइल पर भी भेज दिया था। उसकी हरकतों से आजिज आकर युवती उसके विरुद्ध सादात थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षत्रिय महासभा युवा के लोग सादात थाने का घेराव भी किए थे। उनका कहना था कि एफआईआर के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पुलिस उसे बचा रही है।
एसओ सादात रामाश्रय राय ने बताया कि गिरफ्तार फौजी की उम्र करीब 27 वर्ष है और पहले से ही विवाहित है।