पांच को अन्न महोत्सव, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

गाजीपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पांच अगस्त को प्रदेश भर में अन्न महोत्सव मनेगा। इस क्रम में गाजीपुर की भी कुल 1616 कोटे की दुकानों पर भी यह महोत्सव आयोजित होगा।
डीएम एमपी सिंह ने मंगलवार को राइफल क्लब में हुई बैठक में अन्न महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि अन्न महोत्सव में अन्तयोदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को तीन किलो गेहूं तथा दो किलो चावल थैलों में मुफ्त दिया जाएगा। उस मौके पर कोटे की दुकानों को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया जाएगा। महोत्सव में जनप्रतिनिधियों तथा कम से कम 100 लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
अन्न महोत्सव की तैयारी के तहत डीपीआरओ को भी कहा गया है कि वह कोटे की दुकानों के आस-पास तथा रास्तों की सफाई कराएं और दुकानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजर वगैरह की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक के बाद डीएसओ कुमार निर्मलेंदु ने बताया कि प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना के तहत प्रथम चरण की शुरुआत अन्न महोत्सव से होगी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन से होगा। उसका सीधा प्रसारण टीवी चैनलों पर होगा। प्रधानमंत्री के उस उद्बोधन को सुनने के लिए कोटे की दुकानों पर टेलीविजन की भी व्यवस्था रहेगी। डीएसओ ने बताया कि अन्न महोत्सव की सफलता के लिए सभी ब्लॉक में बीडीओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि नगरीय इलाकों में नगर निकायों के ईओ नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं।
मालूम हो कि महामारी कोविड-19 को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की है। बीते मई से नवंबर तक चलने वाली इस योजना के तहत अति गरीबों को हर माह पांच किलो अन्न मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है।